छह जून को यूपी काे मिलेंगे 34 नए पुलिस उपधीक्षक

WhatsApp Channel Join Now
छह जून को यूपी काे मिलेंगे 34 नए पुलिस उपधीक्षक


छह जून को यूपी काे मिलेंगे 34 नए पुलिस उपधीक्षक


नाै महिला और 25 पुरुष बने डिप्टी एसपी, दाे अभ्यर्थियाें ने बीच में ही छाेड़ी ट्रेनिंग

मुरादाबाद, 04 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस को छह जून को 34 नए पुलिस उपधीक्षक (डिप्टी एसपी) मिल जाएंगे। शुक्रवार को डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में इनकी पासिंग आउट परेड होगी। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बुधवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि पासिंग आउट परेड को लेकर पुलिस अकादमी के मैदान में तैयारियां की जा रही है।

उन्हाेंने बताया कि यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 में चयनित 36 डिप्टी एसपी का बैच करीब एक साल पहले ट्रेनिंग के लिए डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी आया था। इसमें दो अभ्यर्थी बीच में ही ट्रेनिंग छोड़कर चले गए। जबकि 34 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी ने 12 माह इनडोर और आउट डोर की ट्रेनिंग पूरी की। फाइनल परीक्षा में सभी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हाे गए। इस तरह इसमें नाै महिला और 25 पुरुष हैं। आउट डोर और इनडोर में सबसे ज्यादा अंक लगाने वाले गौरव उपाध्याय को सर्वांग सर्वाेत्तम चुना गया है, जबकि आकांक्षा गौतम इनडोर और अवनीश कुमार सिंह आउट डोर टॉपर बने हैं।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story