सोनभद्र में जंगली सियार का हमला, नौ घायल

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र में जंगली सियार का हमला, नौ घायल


सोनभद्र, 17 जनवरी (हि.स.)। जुगैल थाना अंतर्गत जुगैल गांव में एक सियार द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार को नौ लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया l उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है l

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के अधीक्षक सुभाष चंद्र ने शनिवार काे बताया कि सियार के हमले से घायल अमर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह 30 वर्ष , फूलमती पुत्री भोला 20 वर्ष, गोलू पुत्र विजय 11 वर्ष, संदीप पुत्र विजय 10 वर्ष, गुड्डी पत्नी विजय 30 वर्ष, बच्चा देवी पत्नी अनन्तलाल 60 , रामाधार पुत्र रामकिशुन 19 वर्ष, अंकुश पुत्र रामसजीवन 5 वर्ष तथा शबनम पत्नी अजान अली 25 वर्ष सभी निवासी जुगैल को सी एच सी चोपन में लाया गया था जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ आवश्यक इंजेक्शन आदि लगाए गए l अधीक्षक ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य थी l इस संबंध में वन रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है लेकिन संबंधित प्रधान से बात हुई थी जिसके अनुसार सियार ने कुछ लोगों पर हमला किया है l उन्होंने कहा कि रविवार को जानकारी प्राप्त कर सियार के धर पकड़ की कार्यवाही की जाएगी l

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

Share this story