बाराबंकी में जंगली जानवर से ग्रामीणों में दहशत

WhatsApp Channel Join Now

बाराबंकी, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लालापुरवा मजरे सोंधवा स्थित शेर मोहम्मद की बाग में रविवार को एक बार फिर जंगली जानवर ने दस्तक दी । इससे पूरा गांव दहशत में हैं। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे।

रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राजेंद्र निवासी लालापुरवा मजरे सेंधवा ने गांव के पीछे स्थित एक बाग के पास जंगली जानवर को देखा गया। उसने हिम्मत दिखाते हुए डंडा लेकर उसे भगाने की कोशिश की, जिस पर जानवर घूमकर गुर्राया तो वह घबरा कर भाग निकला।

ग्राम प्रधान सिसौंडा राजेश कुमार ने वन विभाग को सूचना दी तो रविवार दोपहर बाद रेंजर अल्पना पांडेय , वन दरोगा सचिन पटेल व वन वन सिपाही पंहुचे। टीम ने घटनास्थल सहित आसपास के इलाके में कांबिंग की, लेकिन जंगली जानवर का कोई सुराग नहीं मिल सका। बहलोलपुर के आस पास नीलगाय के खोपड़ी का कंकाल मिला, लेकिन वन विभाग उसे पुराना बताता रहा। इसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ बहलोलपुर, लालापुरवा और सौंधवा गांव जाकर लोगों से जानकारी भी की और समझाया कि जंगली जानवर कहीं दिखे तो उसकी वीडियो और फोटो चुपके से जरूर बना लें ।

वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने और बहुत रात में न निकलने की हिदायद दी हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र कार्रवाई करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

रेंजर अल्पना पांडेय ने बताया कि दो शव पशुओं के मिले हैं। इनमें एक नीलगाय का है, जो सियार के हमले से मृत लगता है। दूसरा शव हिरण का है, जो पांच दिन पुराना दिख रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story