त्रिपुरा विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति का यूपी विस का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
त्रिपुरा विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति का यूपी विस का दौरा


लखनऊ, 19 दिसंबर (हि.स.)। त्रिपुरा विधान सभा की प्राक्कलन समिति के सभापति राम पाडा जमातिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अध्ययन भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश विधान सभा का भ्रमण किया। प्रतिनिधि मंडल ने यूपी विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर दोनों विधान सभाओं की संसदीय कार्यप्रणाली, समितियों के कार्य, वित्तीय अनुशासन तथा सुशासन से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यशैली, समितियों की भूमिका एवं लोकतांत्रिक परंपराओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि यह प्रतिनिधिमंडल 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के आधिकारिक अध्ययन भ्रमण पर है।

यह भ्रमण अंतर-विधान सभा सहयोग, अनुभवों के आदान-प्रदान तथा संसदीय लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अध्ययन भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story