गणेश चतुर्थी पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में कूप के समीप विराजमान भगवान गणेश की पूजा

WhatsApp Channel Join Now
गणेश चतुर्थी पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में कूप के समीप विराजमान भगवान गणेश की पूजा


वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। माघ मास के चतुर्थी (संकष्टी चतुर्थी) पर मंगलवार को धर्म नगरी काशी में पिता के धाम (श्री काशी विश्वनाथ धाम) में गणपति बप्पा पूजे गए। काशी विश्वनाथ धाम स्थित कूप के समीप विराजमान भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। यह पूजा शास्त्रीय विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराई गई। मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के डिप्टी कलेक्टर शंभु शरण ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा की।

इस अवसर पर मंगल कामनाओं के साथ सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की गई। पूजा के दौरान श्री काशी विश्वनाथ दरबार गणपति बप्पा मोरिया और जय गणेश के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालु शिवभक्त भी पिता के धाम में पुत्र की पूजा-अर्चना में शामिल होकर आह्लादित दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story