72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप चार जनवरी से

WhatsApp Channel Join Now
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप चार जनवरी से


—प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे वॉलीबॉल महाकुंभ का आगाज,महापौर अशोक तिवारी ने तैयारियों की कमान संभाली

वाराणसी,2 जनवरी (हि.स.)। धर्म और संस्कृति की नगरी काशी अब खेल की दुनिया में नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 जनवरी से 11 जनवरी तक 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चौंपियनशिप का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

काशी के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर की नेशनल चौंपियनशिप आयोजित हो रही है। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भौतिक रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार काे महापौर अशोक तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति की उच्चस्तरीय बैठकों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष वे (महापौर)स्वयं है। यहां व्यवस्थाओं की कमान संभाल कर निगरानी कर रहे हैं। इसके पहले शुक्रवार को ही महापौर ने पार्षद व भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर तैयारियों की समीक्षा की। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में प्रदेश के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दया शंकर मिश्र दयालु, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी व वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जगदीश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे। दूसरी ओर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित नगर निगम, जिला व पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story