वाराणसी में 12वीं के छात्र ने फांसी लगा की आत्महत्या,परिजन स्तब्ध
—छात्र पढ़ने में तेज और शतरंज भी अच्छा खेलता था,पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी,07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी राजातालाब थाना क्षेत्र के कृष्णदत्तपुर कोइलीपुल गांव में 12वीं में पढ़ने वाले आर्यन सिंह (18 ) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बुधवार को दिन चढ़ने पर घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो स्तब्ध रह गए। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णदत्तपुर कोइलीपुल गांव निवासी दिनेश सिंह का पुत्र आर्यन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी में कक्षा 12 वीं में पढ़ता था। आर्यन के कमरे का दरवाजा पूर्वांह दस बजे के बाद भी नहीं खुला तो परिजनों ने काफी आवाज दी। काफी देर तक कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो वहां का दृष्य देखकर सन्न रहे गए। आर्यन का शव खूंटी के सहारे लटका पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर राजातालाब थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने मौके पर पूछताछ और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है। पुलिस ने जांच के लिए मृत युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। बेटे की मौत से पिता दिनेश सिंह और माता नीलू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि आर्यन पढ़ने में तेज था वह शतरंज भी खेलता था। पड़ोसियों ने बताया कि आर्यन मोबाइल से पढ़ता था और गेम भी खेलता था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

