बीएचयू से संबद्ध महाविद्यालयों के शोधार्थियों को भी मिलेगी 8000 रुपये मासिक फेलोशिप

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू से संबद्ध महाविद्यालयों के शोधार्थियों को भी मिलेगी 8000 रुपये मासिक फेलोशिप


वाराणसी, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विद्यार्थियों को अकादमिक और शोध उत्कृष्टता की दिशा में प्रोत्साहन देने की निरंतर प्रतिबद्धता के तहत एक और सकारात्मक संस्थागत कदम उठाया गया है।

विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों ने भी अपने पीएचडी शोधार्थियों को 8000 रुपये मासिक फेलोशिप प्रदान करने का निर्णय लिया है। बीएचयू के चारों संबद्ध महाविद्यालयों — आर्य महिला पीजी कॉलेज, वसंत महिला महाविद्यालय, वसंत कन्या महाविद्यालय और डीएवी पीजी कॉलेज की प्रबंधन समितियों ने पीएचडी शोधार्थियों को फेलोशिप प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे शोधार्थी की शैक्षणिक प्रगति में आसानी रहेगी। फेलोशिप का लाभ उन शोधार्थियों को मिलेगा जिन्हें जेआरएफ, आरजीएनएफ इत्यादि जैसी कोई और वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है। बीएचयू कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने शोधार्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए निर्णय लेने पर प्रबंधन समितियों को शुभकामनाएं दी हैं। फेलोशिप के विषय पर 3 जनवरी, 2026, को कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें चारों संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story