वाराणसी : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर गंगा तट पर विशेष पूजन

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर गंगा तट पर विशेष पूजन


वाराणसी, 1 जनवरी (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पौष मास की त्रयोदशी तिथि, गुरुवार को नवनिर्मित घाट पर विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामीनारायणानन्द तीर्थ वेद विद्यालय, शिवाजी नगर कॉलोनी (लंका) के बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा एवं भगवान सूर्य का विधिवत पूजन-अर्चन की। बटुकों ने आंग्ल नववर्ष के अवसर पर संपूर्ण विश्व में शांति, सुख और समृद्धि की कामना भी की।

कार्यक्रम का शुभारंभ जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र, वेद विद्यालय के प्राचार्य जयंतपति त्रिपाठी एवं वेदाचार्य अमित कुमार पांडेय के बटुकों के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात वैदिक मंत्रों के बीच मां गंगा एवं भगवान सूर्य की आराधना की गई। इस अवसर पर रामयश मिश्र ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की दिव्य एवं भव्य प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होना सनातन धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत गौरव और आनंद का विषय है। मां गंगा के पावन तट से आंग्ल नववर्ष के अवसर पर पूरे विश्व में शांति और समृद्धि की कामना की गई है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना पर आधारित है, जो पूरे विश्व को एक परिवार मानता है।

वेद विद्यालय के प्राचार्य जयंतपति त्रिपाठी ने कहा कि भगवान श्रीराम सनातन धर्म के मूल आधार हैं और उनकी प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गंगा तट पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता कर अत्यंत प्रसन्नता हुई। वेदाचार्य अमित कुमार पांडेय ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा को दो वर्ष पूर्ण होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इसी उल्लास में गंगा तट पर धार्मिक आयोजन कर प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा अर्पित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story