मकर संक्रांति पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ की विशेष मध्याह्न भोग आरती, चढ़ा खिचड़ी प्रसाद

WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ की विशेष मध्याह्न भोग आरती, चढ़ा खिचड़ी प्रसाद


वाराणसी, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में गुरूवार को मकर संक्रांति पर्व उल्लास पूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ दरबार में विशेष मध्याह्न भोग आरती संपन्न हुई। इस शुभ अवसर पर परंपरागत और सात्विक अन्न से बना भोग बाबा को अर्पित किया गया। मध्याह्न भोग आरती में बाबा विश्वनाथ को खिचड़ी, चिवड़ा, मूंगफली की पट्टी, पापड़ तथा अचार का भोग लगाया गया। भोग अर्पण के पश्चात विधि-विधान से आरती की गई, जिसमें श्रद्धा और आस्था का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। मकर संक्रांति पर्व पर मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए आए भक्तों का उत्साह देखने योग्य रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। मंदिर प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से सुनिश्चित की गईं, जिससे दर्शन और पूजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story