बांग्लादेश सरकार हिन्दुओं पर आक्रमण की घटनाओं को रोक लगाने में विफल : डॉ प्रेम दास

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश सरकार हिन्दुओं पर आक्रमण की घटनाओं को रोक लगाने में विफल : डॉ प्रेम दास


वाराणसी,4 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में तख्तापलट के पश्चात वहां लगातार हिंदुओं पर हो रहे आक्रमण और उनकी दर्दनाक तरीकों से हत्या को लेकर हिन्दू आहत एवं उद्वेलित है। रविवार अपरान्ह लोहता एवं मंडुआडीह क्षेत्र के निवासियों ने रामलीला मैदान लोहता एवं गणेश जी मंदिर मंडुआडीह से जुलूस निकाल कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं को रोक लगाने में विफल सिद्ध हो रही है । दोनों जगहों से निकला जुलूस चांदपुर चौराहे पर समाप्त हुआ। इसके बाद यहां आयोजित सभा में डॉ प्रेम दास, संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के महंत भारत भूषण, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री कन्हैया सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश हिंदू समाज के धैर्य की परीक्षा न ले। भारत सरकार को भी बताया गया कि यह हिंदू समाज के लिए घोर कलंक की घटनाएं हैं इसे तुरंत रोका जाए । यह कार्यक्रम सकल हिंदू समाज, क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मारूका मंदिर चांदपुर वाराणसी की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष एवं धन्यवाद नरेंद्र यादव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story