सिगरा स्टेडियम में जिलाधिकारी और महापौर ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों को परखा
— प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से वाराणसी को मिला मेजबानी का गौरव,नंदू-नीरा होंगे शुभंकर
वाराणसी,31 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आगामी चार जनवरी से होने वाली 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) की तैयारियां सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही है। बुधवार को अपरान्ह में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने सिगरा स्टेडियम में पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।
तैयारियों को परखने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी के लिए यह गौरव की बात है कि इतने बड़े स्तर का खेल आयोजन यहाँ हो रहा है। प्रशासन का लक्ष्य इसे पूरी तरह से सफल और व्यवस्थित बनाना है ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों को बेहतरीन अनुभव मिले।
महापौर अशोक तिवारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'खेलो इंडिया' विजन के तहत आगामी 4 जनवरी 2026 से डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन किया गया है। तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। यह पहला अवसर है जब पूर्वांचल में इस स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जो काशी की खेल अधोसंरचना को नई पहचान देगी। इस चैंपियनशिप को खास बनाने के लिए स्थानीय संस्कृति से जुड़े शुभंकरों का चयन किया गया है। नंदी से प्रेरित 'नंदू' और गंगा डॉल्फिन 'नीरा' इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर होंगे। आयोजन को पारदर्शी बनाने के लिए खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी किया जाएगा और मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर होगा।
प्रतियोगिता में देशभर से कुल 73 टीमें (पुरुष व महिला) हिस्सा लेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

