भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी स्टेडियम पहुंचे,वालीबॉल खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी स्टेडियम पहुंचे,वालीबॉल खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह


वाराणसी, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी गुरुवार को सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ियों की सहभागिता देखकर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसे खेलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का सकारात्मक संकेत बताया। स्टेडियम पहुंचने पर वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।

इसके पश्चात पंकज चौधरी पार्टी के विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। अपने प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी महानगर, जिला तथा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। इन बैठकों में जिला पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक एवं विधायक प्रत्याशी भी शामिल रहेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी शाम चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story