वाराणसी: कोडीन कफ सिरप मामले में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: कोडीन कफ सिरप मामले में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन


वाराणसी, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मामले काे लेकर सर्द मौसम में सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर गांधीवादी तरीके से परिसर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष शांतिपूर्ण धरना दिया।

इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा मामला सामने आने के बावजूद अब तक मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई न हाेना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है।

ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि इस मामले की कड़ी मध्य प्रदेश से भी जुड़ी है, जहां कथित रूप से कुछ छात्रों की मृत्यु हुई है, लेकिन उनके परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

वहीं अन्य वक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपिताें के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक एनएसयूआई इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। प्रदर्शन में जतीन पटेल, आदर्श सोनकर, हिमांशु पाण्डेय, राघवेंद्र सिंह, आशु गौतम, रविन्द्र पटेल, शिवम सोनकर सहित कई छात्र नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story