सांसद वीरेंद्र सिंह अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह के परिजनों से मिले,न्याय दिलाने का आश्वासन दिया

WhatsApp Channel Join Now
सांसद वीरेंद्र सिंह अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह के परिजनों से मिले,न्याय दिलाने का आश्वासन दिया


पत्नी का आरोप— पति की मृत्यु कोडिंग सिरप के अवैध कारोबार और उससे जुड़ी साजिश का परिणाम

वाराणसी, 24 दिसंबर (हि.स.)। चंदौली से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को स्वर्गीय अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह के पैतृक गांव बरथरा (वाराणसी) पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचे सांसद ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

मृतक अधिवक्ता की पत्नी भारती सिंह ने सांसद को बताया कि उनके पति की मृत्यु कोडीन सिरप के अवैध कारोबार से जुड़ी एक साजिश का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते एक वर्ष से वह न्याय के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन एक प्रभावशाली सिंडिकेट मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। भारती सिंह ने सांसद के माध्यम से मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने परिवार के अन्य सदस्यों और बच्चों से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह दावा किया था कि प्रदेश में कोडीन सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। इसी बयान के संदर्भ में सांसद वीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। सांसद का यह दौरा मुख्यमंत्री के दावे को घेरने की राजनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। परिजनों को सांत्वना देते हुए सांसद ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि कोडीन सिरप जैसी दवाओं के दुरुपयोग से परिवार उजड़ रहे हैं और सरकार इससे इनकार कर रही है, तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सपा इस मुद्दे को सदन से सड़क तक उठाएगी, ताकि सरकार की जवाबदेही तय हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story