दरी पर बैठ कर विधायक ने कटे हुए नाम को जुड़वाने पर बनाई कार्ययोजना

WhatsApp Channel Join Now
दरी पर बैठ कर विधायक ने कटे हुए नाम को जुड़वाने पर बनाई कार्ययोजना


वाराणसी, 10 जनवरी(हि. स.)। कैंट विधानसभा में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामापुरा वार्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दरी पर बैठ कर आगामी अभियानों की कार्ययोजना पर चर्चा की। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान स्थिति ऐसी है, एसआईआर में मैपिंग नहीं होने के कारण बहुत सारे लोगों के नाम कट गए हैं। मैपिंग नहीं होने से कटे हुए नाम को फिर से वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए संगठित होकर कार्य करिए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्षद राम गोपाल वर्मा ने विधायक की बातों को दोहराते हुए कार्यकर्ताओं को कम समय में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लग जाने के लिए आग्रह किया।

जानकारी हो कि वाराणसी में दो लाख से अधिक वोटरों के नाम किन्हीं कारणवश कट गए हैं। जिसमें सबसे अधिक नाम कैंट विधानसभा में ही कटे हैं। दूसरे स्थान उत्तर विधानसभा और तीसरे स्थान पर दक्षिणी विधानसभा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद

Share this story