मीडिया क्रिकेट: अंतिम लीग मुकाबले में हृदय प्रकाश एकादश ने गर्दे एकादश को 152 रन से हराया

WhatsApp Channel Join Now
मीडिया क्रिकेट: अंतिम लीग मुकाबले में हृदय प्रकाश एकादश ने गर्दे एकादश को 152 रन से हराया


पराड़कर एकादश और हृदय प्रकादश के बीच फाइनल मुकाबला

वाराणसी, 30 दिसंबर (हि.स.)। मैन आफ द मैच सोनू के नाबाद शतकीय प्रहार (133 रन 59 गेंद, 2 छक्का, 23 चौके) की मदद से हृदय प्रकाश एकादश ने हाई स्कोर मुकाबले में गर्दे एकादश को 152 रनों से करारी शिकस्त दे कर फाइनल में प्रवेश किया। बुधवार 31 दिसम्बर को फाइनल में हृदय प्रकाश एकादश का सामना पराड़कर एकादश से होगा।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट में मंगलवार को सिगरा स्टेडियम के मैदान पर सुबह टॉस जीतकर पहले खेलते हुए हृदय प्रकाश एकादश ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। सोनू ने नाबाद 133 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अमित मिश्रा ने चार चौके की मदद से 31, इरफान ने 6 चौके की मदद से 43 रनों का योगदान दिया। आशीष शुक्ला, पंकज चौबे और वरुण उपाध्याय ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में विपक्ष की सधी और सटीक गेंदबाजी के आगे गर्दे एकादश की टीम 16.1 ओवरों में 90 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। दीपक राय ने तीन चौके की मदद से 21, आशीष शुक्ला ने दो चौके की मदद से 12 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 29 रन मिले। पुरुषोत्तम ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शंकर को दो, इरफान, जमील, नीरज, सोनू और अमित ने एक-एक विकेट हासिल किये। हेमंत राय और मनोहर लाल ने अंपायरिंग और विपिन कुमार ने स्कोरिंग की। खेल आयोजन समिति के संयोजक केबी रावत के अनुसार बुधवार को अपराह्न तीन बजे प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण होगा। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story