महापौर ने पार्षदों के संग किया संवाद, डायरी भेंट कर दी नववर्ष की दी बधाई
—वाराणसी में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का संकल्प, पूर्व महापौर व नगर आयुक्त भी मौजूद रहे
वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को आंग्ल नववर्ष के उपलक्ष्य में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के विकास को गति देने के लिए सभी दलों के पार्षदों के साथ विचार-विमर्श किया गया और सभी को नए वर्ष 2026 की मंगलमय शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम प्रशासन की ओर से पार्षदों को नववर्ष की डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शहर की मूलभूत सुविधाओं और आगामी योजनाओं पर पार्षदों से चर्चा की । साथ ही शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने पर बल दिया। समारोह में उपस्थित पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह ने पार्षदों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में पार्षदों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। वहीं, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पार्षदों से सीधा संवाद स्थापित किया और विश्वास दिलाया कि नए वर्ष में जनसमस्याओं के निस्तारण और शहर के सुंदरीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

