आईएमएस-बीएचयू को देश के शीर्ष आईआईएम के समकक्ष खड़ा करने का लक्ष्य बनाएं : प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी
—संस्थान दिवस समारोह में शामिल हुए कुलपति
वाराणसी,16 दिसंबर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय के संस्थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहिए। कुलपति मंगलवार को प्रबंध भवन में आयोजित प्रबंधन अध्ययन संस्थान (आईएमएस) के 10वें संस्थान दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आईएम-बीएचयू को देश के शीर्ष आईआईएम के समकक्ष खड़ा होने का लक्ष्य रखना चाहिए। अपनी परिकल्पना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा और आकांक्षा है कि अगले 3–4 वर्षों के भीतर प्रबंधन संस्थान एनआईआरएफ में रैंकिंग के शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखे। कुलपति ने कहा कि इस प्रकार का संकल्प ही समारोहों को वास्तविक अर्थ प्रदान करता है। उन्होंने संस्थान की क्षमताओं पर विश्वास जताया और कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की परिकल्पना आज भी संस्थान को प्रेरित और सुदृढ़ करती है। संस्थान की उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कुलपति ने सतत सुधार, सामूहिक परामर्श, स्पष्ट मानक निर्धारित करने तथा संस्थान के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रबंधन अध्ययन संकाय के प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष प्रो. एस. के. दुबे ने संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईएमएस-बीएचयू भविष्य में भी भारत और विश्व के लिए नीतिपरक प्रबंधक एवं दूरदर्शी नेतृत्व तैयार करता रहेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के लगभग 6,000 पुरा विद्यार्थी शिक्षाजगत, समाज सेवा और उद्यमिता के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने संस्थान की यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि 1968 में स्थापित प्रबंधन अध्ययन विभाग, 1984 में संकाय बना और 2015 में इसे संस्थान का दर्जा प्राप्त हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान के शोध पत्र विश्वभर की क्यू1, क्यू2 और ए1 श्रेणी की पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं । इस अवसर पर संस्थान द्वारा अपने संकाय सदस्यों, शोधार्थियों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इसमें डॉ. अनुराग सिंह को सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार (संकाय), प्रिया गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ शोधार्थी पुरस्कार तथा वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार कन्नौजिया को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार प्रदान किया गया। आईएमएस-बीएचयू के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी ने स्वागत भाषण दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

