महिला मछली पालकों के लिए एयरेशन सिस्टम योजना: सात जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
वाराणसी, 02 जनवरी (हि.स.)। मत्स्य विभाग ने महिला मछली पालकों के लिए राज्य सरकार की नई योजना के तहत सघन मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम की स्थापना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य तालाबों में मत्स्य उत्पादन बढ़ाना, जल की गुणवत्ता में सुधार करना तथा घुलित ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाना है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण राजेन्द्र कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि इस योजना के अंतर्गत वे महिला मत्स्य पालक पात्र होंगी जो मत्स्य बीज हैचरी संचालित करती हैं। निजी क्षेत्र में निर्मित तालाबों में या पट्टे पर आवंटित तालाबों में मत्स्य पालन कर रही हैं। पट्टे पर तालाब की स्थिति में पट्टे की शेष अवधि कम से कम पांच वर्ष होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल पहले से खोला गया था, लेकिन अपेक्षित संख्या में आवेदन प्राप्त न होने और कुछ लाभार्थियों के पीछे हटने के कारण पोर्टल को पुनः 7 जनवरी तक खोल दिया गया है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक आवेदक 7 जनवरी तक विभागीय पोर्टल (fisheries.up.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित परियोजना विवरण, इकाई लागत, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक अभिलेख एवं अन्य विस्तृत जानकारी भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, वाराणसी, कक्ष संख्या 101, प्रथम तल, विकास भवन से प्राप्त की जा सकती है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

