अनुशासन, संघर्ष, टीम वर्क और नेतृत्व का विद्यालय होता है खेल - प्रदीप अग्रहरि
वाराणसी, 23 दिसम्बर(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने फुटबॉल पर किक मारकर किया। खिलाड़ियों से परिचय करने के पश्चात उद्घाटन समारोह में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि कई वर्षों के अंतराल के बाद काशी की धरती पर अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मैं इसके लिए खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी, उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ, तथा इस आयोजन से जुड़े प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और कार्यकर्ता को हृदय से बधाई देता हूँ। खेल केवल प्रतियोगिता नहीं होता, खेल अनुशासन, संघर्ष, टीम वर्क और नेतृत्व का विद्यालय होता है।
उन्होंने कहा कि फुटबाल जैसे खेल हमें सिखाते हैं कि जीत व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयास से मिलती है। खिलाड़ी केवल खेल नहीं खेलता, वह राष्ट्र का मान, सम्मान और स्वाभिमान लेकर मैदान में उतरता है। फुटबॉल तेज़ गति वाला खेल है, जहाँ खिलाड़ी को पल-पल निर्णय लेने होते हैं। दबाव में संयम बनाए रखना सीखना पड़ता है। आज देश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी काशी की इस ऐतिहासिक धरती पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगी, बल्कि युवा पीढ़ी को खेलों की ओर प्रेरित करने का कार्य भी करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत में खेलों को राष्ट्र निर्माण का माध्यम माना जा रहा है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों से युवाओं को नई दिशा और नए अवसर मिल रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है, चाहे वह स्टेडियमों का विकास हो। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि हो या राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने की योजनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को निखारने, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने और काशी को खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मैं सभी खिलाड़ियों से कहना चाहता हूँ कि आप पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलें। जीत-हार से ऊपर उठकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें।
बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रमुख टीमें सीआईएसएफ दिल्ली, यूनाइटेड क्लब सिवान, यूपी पुलिस, जापान क्लब असम, झारखंड 11, मां कामाख्या क्लब बक्सर, बिहार 11, संयुक्त छात्रावास यूपी, सीआरपीएफ जालंधर (पंजाब), पंजाब पुलिस, उत्तराखंड-सी, यूपी-XI है। आज का उद्घाटन मैच सीआईएसएफ दिल्ली काली जर्सी में और यूनाइटेड क्लब सिवान पीली जर्सी के बीच खेला गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला सिंह, डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर इरशाद अहमद, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी भैरव दत्त, चंद्रशेखर उपाध्याय, प्रमील पाण्डेय, मंकु मजूमदार, विनोद कुमार कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

