उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण का स्थलीय निरीक्षण, किसान से की बातचीत

WhatsApp Channel Join Now
उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण का स्थलीय निरीक्षण, किसान से की बातचीत


वाराणसी, 28 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण का स्थलीय निरीक्षण करने निकले जिला कृषि अधिकारी संगम सी सिंह ने आयर क्षेत्र की साधन सहकारी समिति निरीक्षण किया। इस दौरान किसान लाल जी ने उन्हें बताया कि अंगूठे का निशान लगाकर और आधार कार्ड दिखाकर समिति के लोग उर्वरक दे देते हैं। कोई दिक्कत नहीं आती है।

जिला कृषि अधिकारी संगम सी सिंह ने बताया कि उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। बाजारों में जाकर दुकानदारों से जांच की जाती है। समितियां के लोगों को जांचा परखा जाता है। रविवार को सीधे किसानों से वार्ता करने के लिए वह क्षेत्र में निकले हैं और अभी तक सकारात्मक जवाब प्राप्त हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story