मेगा इंटरनेशनल फैशन शो में दिव्यांगों ने रैंप पर जलवा बिखेरा, विनर दिल्ली की वंदना

WhatsApp Channel Join Now
मेगा इंटरनेशनल फैशन शो में दिव्यांगों ने रैंप पर जलवा बिखेरा, विनर दिल्ली की वंदना


वाराणसी, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी ​बाबतपुर स्थित एक होटल में गुरूवार को आयोजित मेगा इंटरनेशनल फैशन शो में दिव्यांगों ने भी रैंप पर पूरे आत्मविश्वास के साथ जलवा बिखेरा। फैशन शो के जरिए प्रतिभाशाली दिव्यांगों ने संदेश दिया कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

आत्मबल से हर चुनौती को पार कर सकते हैं। अनमोल सेवा समिति – दिव्य समाज के तत्वावधान में मेगा शो के दौरान दिव्यांगजनों ने अपनी छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अपरान्ह एक बजे से शाम तक चले शो में देश के लगभग 15 राज्यों से भागीदारी हुई।

दिव्यांग फैशन शो में महिला दिव्यांग विनर दिल्ली की वंदना बनी तो पुरुष विनर में सीता राम मध्य प्रदेश से रहे। संस्था के अध्यक्ष अरविंद चक्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल फैशन शो नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों के सम्मान, स्वाभिमान के साथ उन्हें समान अवसर देना रहा।

फैशन शो में बतौर मुख्य अतिथि उद्यमी केशव भाई जालान, विशिष्ट अतिथि कृपानंद महाराज, पीठाधीश्वर दिव्यांग पीठ रामदास उदासी रहे। मंच का संचालन डॉ सुनीता और धन्यवाद ज्ञापन डॉ उत्तम ओझा ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story