वाराणसी: संकष्टी चतुर्थी पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश, बड़ा गणेश मंदिर में बांटे कपड़े के थैले
वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में संकष्टी चतुर्थी पर मंगलवार को लोहटिया स्थित बड़ागणेश दरबार में ' बंद करो पॉलीथिन काशी और गंगा को बनाओ सुंदर और क्लीन ' का संदेश गूंजता रहा। नमामि गंगे के सदस्यों ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और एकल-उपयोग प्लास्टिक (जैसे प्लास्टिक की थैलियों) से होने वाले प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से काशी के पौराणिक बड़ा गणेश मंदिर में कपड़े के थैले समर्पित करके श्रद्धालुओं को वितरित किया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने आवाह्न किया कि भक्त प्रसाद और अन्य सामान ले जाने के लिए कपड़े के थैलों का उपयोग करें और एकल-उपयोग प्लास्टिक से बचें, जिससे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़े स्वच्छ वातावरण और सुरक्षित जल स्रोत बन सकें । राजेश शुक्ला ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को कम करना श्रद्धालुओं को पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रसाद और अन्य सामान ले जाने के लिए पुन: प्रयोज्य विकल्प प्रदान करना है । पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के दौरान बड़ा गणेश मंदिर के महंत एवं पुजारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

