बीएचयू सहायक आचार्य डॉ. सुप्रिया शाह सहजानंद सरस्वती सेवा श्री सम्मान से सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू सहायक आचार्य डॉ. सुप्रिया शाह सहजानंद सरस्वती सेवा श्री सम्मान से सम्मानित


वाराणसी, 17 जनवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मंच कला संकाय की सहायक आचार्य डॉ. सुप्रिया शाह को सहजानंद सरस्वती सेवा श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने शिक्षा, संस्कृति, सेवा एवं राष्ट्र-निर्माण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह सम्मान सांस्कृतिक संसाधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र(सीसीआरटी), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और स्वरात्मिका फाउंडेशन ट्रस्ट, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती, राजगुरु मठ, वाराणसी के औपचारिक अनुमोदन से प्रदान किया गया। यह जानकारी बीएचयू के जनसम्पर्क कार्यालय ने दी। बताया गया कि डॉ. शाह को यह सम्मान डॉ. श्वेता राय, संस्थापक निदेशक, स्वरात्मिका फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र पद्मभूषण राम बहादुर राय, अशोक भगत (पद्मश्री) सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे। सम्मान मिलने के बाद डॉ. शाह ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत सौभाग्य और गौरव का अनुभव है। उन्होंने उल्लेख किया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की शैक्षणिक वातावरण की सरसता और संस्थागत संस्कार उनके पेशेवर एवं सांस्कृतिक प्रयासों में निरंतर प्रेरणा, मार्गदर्शन और निष्ठापूर्ण सहयोग का अद्वितीय स्रोत रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story