नववर्ष पर वाराणसी में उमड़ रही लाखों की भीड़ देख सोमवार से यातायात डायवर्जन
— ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 917839856994 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 917317202020 जारी
वाराणसी,28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में आंग्ल नववर्ष के पहले ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और गंगाघाटों पर भ्रमण के लिए लाखों पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ शहर में उमड़ने लगी है। श्रद्धालुओं के भीड़ के चलते शहर का व्यस्ततम मार्ग और चौराहों पर जाम की स्थिति हैं। यहीं,हाल दशाश्वमेध और गोदौलिया,मैदागिन,चौक क्षेत्र का है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात विभाग ने सोमवार से यातायात डायवर्जन लागू करने का निर्णय किया है। अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात अंशुमान मिश्र ने रविवार को बताया कि जनपद वाराणसी में आगामी नववर्ष 2026 के दौरान आम जनमानस को आवागमन के आवश्यकतानुसार सोमवार (29 दिसंबर )से पॉच जनवरी तक यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा। यह डायवर्जन जगतगंज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तरीगेट से लहुराबीर, मैदागिन, विशेश्वरगंज तथा गोलगड्डा तक लागू होगा। इसमें किसी भी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहन (आर्मेनिया, टेम्पो ट्रेवलर) आदि का संचालन बन्द रहेगा। भेलूपुर ब्रॉडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा तथा गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहन (आर्मेनिया, टेम्पो ट्रेवलर) आदि का संचालन बन्द रहेगा। इसी तरह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तरीगेट से लहुराबीर की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लकड़मंडी / तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। गोलगड्डा से किसी भी प्रकार के वाहन को विशेश्वरगंज की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को राजघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। विशेश्वरगंज से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ किसी भी वाहन को नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविदास गेट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। नगवा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास घाट / अस्सी घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ट्रामा सेन्टर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। रविन्द्रपुरी पद्मश्री चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
—भीड़ की दशा में आवश्यकतानुसार नमो घाट के लिए डायवर्जन प्लान
सूजाबाद पड़ाव से किसी भी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहन राजघाट की तरफ नही आने दिया जाएगा। इन वाहनों को पड़ाव/रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
गोलगड्डा तिराहा से नमो घाट की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चौकाघाट लकड़मण्डी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
उन्होंने नागरिकों एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया कि यातायात नियमों का पालन करें तथा निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करें । किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कण्ट्रोल और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

