साल के अन्तिम दिन घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच काशी विश्वनाथ दरबार में आस्था का सैलाब

WhatsApp Channel Join Now
साल के अन्तिम दिन घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच काशी विश्वनाथ दरबार में आस्था का सैलाब


साल के अन्तिम दिन घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच काशी विश्वनाथ दरबार में आस्था का सैलाब


—आंग्ल नववर्ष के मद्देनज़र मंदिरों और घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

वाराणसी, 31 दिसंबर (हि.स.)। साल 2025 के अंतिम दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर दिखाई दी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत नगर के प्रमुख मंदिरों और गंगा घाटों पर दर्शन-पूजन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर में मंगला आरती से पहले ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में झांकी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं।

देश के विभिन्न राज्यों से आए भक्त दशाश्वमेध घाट सहित आसपास के घाटों पर पवित्र गंगा में स्नान कर ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचते रहे। चौक बांसफाटक क्षेत्र में बाबा के दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध मध्यप्रदेश के गुना और बैढ़न से आए श्रद्धालु विकास साव, संदीप गोंड और चंदू गोंड ने ऊँ नम: शिवाय शुभं शुभं कुरु कुरु शिवाय नम: ऊँ. हे शिव, कल्याणकारी प्रभु का उद्घोष कर बताया कि वे साल के अंतिम दिन और आंग्ल नववर्ष के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। उनका विश्वास है कि वर्षांत पर बाबा के दर्शन से पूरा साल शुभ और मंगलमय बीतेगा। उन्होंने बताया कि दर्शन की इच्छा से वे मंगलवार की शाम ही काशी पहुंच गए थे।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अजित सिंह, संदीप चौबे और प्रवीण तिवारी ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप में विकसित होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है। यह सनातन संस्कृति के लिए सकारात्मक संकेत है। अब लोग गोवा, मुंबई, मनाली या शिमला जैसे पर्यटन स्थलों के बजाय काशी और अयोध्या को प्राथमिकता दे रहे हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, क्रिसमस के एक दिन पहले से ही प्रतिदिन चार लाख से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। मंदिर की गलियों से लेकर गंगा घाटों तक श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिल रहा है। प्रचंड शीतलहर के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा में नौकायन को लेकर भी होड़ मची हुई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मंगलवार देर शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story