वाराणसी: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नमामि गंगे ने दिया स्वच्छता का मंत्र

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नमामि गंगे ने दिया स्वच्छता का मंत्र


—गंगा तट पर गूंजा उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए

वाराणसी,12 जनवरी (हि.स.)। स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ विचारों से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। यह संदेश देने वाले युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सोमवार को नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से स्वच्छता का मंत्र दिया। उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए स्वामी विवेकानंद के सबसे प्रसिद्ध वचन का स्मरण दिलाते हुए स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार आत्मनिर्भर बनो, अपने भीतर की शक्ति को पहचानों और मानवता की सेवा करो की गूंज रही । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सरल विचारधारा के साथ देश की तत्कालीन समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने योग एवं वेदांत के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और दर्शन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई, युवाओं को आत्म-विश्वास, सेवा, शिक्षा और चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया, और अपने ओजस्वी विचारों से राष्ट्र में नई चेतना जगाई । आयोजन में विनीता राय, मयंका नेगी, रिंकल, अमित सिंह नेगी, ओमचंद्र मित्तल, राकेश रोशन आदि ने भागीदारी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story