नमामि गंगे की मकर संक्रांति पर्व पर पवित्र गंगा को गंदा नहीं करने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
नमामि गंगे की मकर संक्रांति पर्व पर पवित्र गंगा को गंदा नहीं करने की अपील


—पॉलिथीन मुक्त गंगा का आह्वान

वाराणसी, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) में मकर संक्रांति पर्व पर बुधवार को पवित्र गंगा नदी में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ की वजह से गंगा घाटों के अलावा गंगा में भी माला फूल और अन्य पूजन सामग्री से गंदगी बढ़ गई। यह देख नमामि गंगे के काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। सदस्यों ने दशाश्वमेध और राजेंद्र प्रसाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच यह अपील किया कि गंगा में पॉलिथीन, धार्मिक तस्वीरें, कपड़े, माला फूल आदि न डालें। लाउडस्पीकर से हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को गंदगी और पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को सजग करते हुए बताया कि पॉलिथीन के इस्तेमाल को बंद करके ही हम गंगा व काशी को स्वच्छ बना सकते हैं। मकर संक्रांति का पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण की सीख भी देता है। भारत में जीवन के समग्र ताने-बाने का केंद्र गंगा हैं। हमें गंगा का संरक्षण करना चाहिए। सभी को पॉलिथीन का प्रयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखना के लिए संकल्पित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story