मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक
वाराणसी, 3 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री वाहनों के काफिले के साथ सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने वाराणसी में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके पश्चात वे टाउनहॉल स्थित रैन बसेरे जाएंगे, जहां वे जरूरतमंदों से मुलाकात कर उनके बीच कंबल एवं भोजन का वितरण करेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री सर्किट हाउस लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे संपूर्णानंद नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न लगभग दो बजे मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के वाराणसी प्रवास को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

