​वाराणसी में पर्यावरण अनुकूल परिवहन की नई पहल, चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
​वाराणसी में पर्यावरण अनुकूल परिवहन की नई पहल, चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन


—हरसोस स्थित जीडी फिलिंग स्टेशन पर कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन वाहन चार्ज करा सकेंगे

वाराणसी,22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में 'ग्रीन मोबिलिटी' की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। हरसोस स्थित इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट जीडी फिलिंग स्टेशन पर सोमवार को जनपद के पहले कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया।

जिलाधिकारी ने रिबन काटकर चार्जिंग स्टेशन का औपचारिक शुभारंभ किया। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ आउटलेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। जिलाधिकारी ने फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की बारीकियों और इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वाराणसी में इस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए पूरे जनपद में ऐसे ईवी चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता है।

वाराणसी को स्मार्ट और स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हरसोस में शुरू हुआ यह कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक सिद्ध होगा। हम आने वाले समय में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे और अधिक स्टेशन स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करें।

​इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि यह चार्जिंग स्टेशन आधुनिक तकनीक से लैस है, जो कम समय में वाहनों को चार्ज करने में सक्षम है, जिससे ग्राहकों के समय की बचत होगी। इस अवसर पर इंडियन ऑयल वाराणसी मंडल कार्यालय के मंडल रिटेल बिक्री प्रमुख राजेश कुमार, पुनीत प्रताप( बिक्री प्रबंधक), मयंक शर्मा( बिक्री प्रबंधक) एवम जी.डी. फिलिंग स्टेशन के अधिष्ठाता राकेश मिश्रा, वाराणसी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह आदि की खास मौजूदगी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story