नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने उनके घर में रोका

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने उनके घर में रोका


नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने उनके घर में रोका


कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया

वाराणसी, 18 दिसम्बर (हि.स. )। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को न्यायालय से राहत मिलने के बाद पार्टी के नेता केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गुरुवार को भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने जा रहे पदाधिकारियों को पुलिस अफसरों ने उनके घर में ही रोक लिया। पार्टी नेताओं ने सोशल साइट्स पर इसकी जानकारी देते हुए सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा।

पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने य़ह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें भी घर में रोका गया है। केंद्र सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी ईडी कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में भाजपा मुख्यालय के घेराव कर चेतावनी प्रदर्शन करने का कार्यक्रम रहा। अदालत ने यंग इंडियन मामले में पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध करार दिया है। गांधीवादी विचारधारा से घबराई सरकार तानाशाही करते हुए हमारे कार्यकर्ताओं को जबरिया पुलिस के बल पर घरों पर हाउस अरेस्ट करा रही है। हम कांग्रेस के लोग हैं इस सबसे डरने वाले व दबने वाले नहीं हैं। अंतिम सांस तक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उधर, प्रदर्शन करने जा रहे कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले गई।

--प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस बल तैनात

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए जवाहर नगर एक्सटेंशन कालोनी स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय और आसपास सुरक्षा की किलेबन्दी की गई है। गुरु धाम चौराहे से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story