पहली बार वाराणसी आ रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का कैथी और आशापुर में होगा स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
पहली बार वाराणसी आ रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का कैथी और आशापुर में होगा स्वागत


— यात्रा मार्ग में पुष्पवर्षा व शंखनाद,8 जनवरी को बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर दो महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे

वाराणसी, 5 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी 7 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचेंगे। उनके प्रथम आगमन को लेकर पार्टी संगठन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा स्वागत के लिए विस्तृत कार्यक्रम तय किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 7 जनवरी को गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा गाजीपुर होते हुए सायं लगभग 5 बजे वाराणसी की सीमा में प्रवेश करेंगे। वाराणसी पहुंचते ही चौबेपुर के कैथी में भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद महानगर के कार्यकर्ता आशापुर में काशी की परंपरा के अनुरूप “हर-हर महादेव” के उद्घोष और पुष्पवर्षा के साथ प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन करेंगे। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष के आगमन और कार्यक्रमों को लेकर रोहनिया स्थित भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पंकज चौधरी 7 जनवरी की रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।

उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को पूर्वाह्न 9 बजे प्रदेश अध्यक्ष काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात वे भेलूपुर स्थित जवाहरनगर कॉलोनी में सांसद जनसंपर्क कार्यालय जाएंगे। पूर्वाह्न 11 बजे रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला व महानगर के पदाधिकारियों, सातों मोर्चों के अध्यक्षों एवं सभी मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे जगतपुर स्थित गोकुल धाम रिसॉर्ट में काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 16 संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सांसद, 2024 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी, विधायक, 2022 विधानसभा चुनाव के विधायक प्रत्याशी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला प्रवासी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सहित काशी क्षेत्र में निवासरत प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठकों के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 8 जनवरी को अपराह्न विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story