पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए यूपी में 2017 से बड़ी दिलानी हाेगी जीत : पंकज चाैधरी
2027 में 2017 से बड़ी जीत दिलाने का कार्यकर्ताओं
से अपील
वाराणसी ,08 जनवरी (हि.स. ) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में प्रथम आगमन पर हुए अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत पंकज चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि हैं और संगठन ही हमारी असली पहचान है।
प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को रोहनिया जगतपुर स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित पार्टी के काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद जिस प्रकार कार्यकर्ताओं ने पूरे यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वागत और अभिनंदन किया, उसने उन्हें भावुक कर दिया।
चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रेम, स्नेह और सम्मान के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति हैं और संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करना हम सबका दायित्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश का सशक्त और समृद्ध होना आवश्यक है और इसके लिए 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 2017 से भी बड़ी जीत दिलानी होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार ने बीमारू कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दी है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत की बात कोई नहीं सुनता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आवाज को पूरी दुनिया गंभीरता से सुनती है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संकल्प को मोदी सरकार जमीन पर उतार रही है।
कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि संगठन के कार्यों को पूरा करने वाला कार्यकर्ता ही आगे बढ़ता है। पार्टी जो भी दायित्व सौंपे, उसे निष्ठा और ईमानदारी से निभाना ही सच्ची संगठन निष्ठा है।
प्रारम्भ में जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को त्रिशूल भेंट कर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया ।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की। प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, राज्यसभा सदस्य एवं काशी क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्य, प्रदेश महामंत्री संजय राय, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सांसद सीमा द्विवेदी, सांसद साधना सिंह, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, अनामिका चौधरी, मीना चौबे, मनीष कपूर, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, संतोष पटेल, राकेश शर्मा, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि की मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

