बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान जारी, पुलिसकर्मियों की चप्पे चप्पे पर नजर

WhatsApp Channel Join Now
बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान जारी, पुलिसकर्मियों की चप्पे चप्पे पर नजर


वाराणसी, 02 जनवरी (हि. स.)। वाराणसी के कचहरी प्रांगण में बार सभागार में बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विभिन्न बारह पदों के 53 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला आज मतदान पेटी में बंद हो रहा है। दी बनारस बार एसोशिएशन के इस चुनाव में 5625 पंजीकृत अधिवक्ता मतदाताओं को मतदान करना हैं जबकि अभी तक चालीस फीसदी के करीब मतदाताओं ने मतदान किया है।

दी बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम सभी गेटों के पास सुरक्षा में तैनात है। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल संपन्न करने के लिए और किसी भी प्रकार की अराजकता को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। कचहरी परिसर के चारों तरफ चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। अभी तक कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story