अटल जी ने रखी सशक्त व आत्मनिर्भर भारत की नींव : डॉ. दयाशंकर मिश्र
—भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयुष मंत्री ने अर्पित किया दीपांजलि
वाराणसी,25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरूवार को प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने दीपांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी को राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित रहा।
आयुष मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सुशासन, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक सुदृढ़ता की मजबूत दिशा दी। उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर आत्मविश्वास के साथ अपनी पहचान स्थापित की। उन्होंने कहा कि अटल जी का विराट व्यक्तित्व उनके व्यवहार, विचार और कार्यशैली में स्पष्ट रूप से दिखाई देता था।
आयुष मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए पोखरण में किया गया परमाणु परीक्षण अटल जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और साहसिक नेतृत्व का प्रतीक है। यह निर्णय भारत को सामरिक रूप से मजबूत बनाने वाला ऐतिहासिक कदम था। साथ ही उन्होंने ग्राम सड़क योजना जैसे जनकल्याणकारी निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी।
आयुष मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की वाणी में कविता थी और उनके कर्म में राष्ट्र बसता था। उन्होंने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाकर देश को समर्पण, संवेदना और सुशासन का मार्ग दिखाया। उनका जीवन आज भी जनप्रतिनिधियों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। देश सदैव अटल जी के योगदानों का ऋणी रहेगा और उनकी स्मृतियां राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा देती रहेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

