टीवी सीरियल के कलाकारों ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से लिया आशीर्वाद
-सुदर्शन गौड़ कला फेस्टिवल के कलाकारों ने शंकराचार्य महाराज के समक्ष दी प्रस्तुति
वाराणसी, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में मुंबई से आए टीवी सीरियल के कलाकारों ने शुक्रवार को केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ में ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। टीवी सीरियल के अभिनेता व आल इंडिया आर्टिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष रोहिताश्व गौड़, उपाध्यक्ष रेखा गौड़, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त तबलावादक अशोक पाण्डेय आदि ने शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने के बाद उनके समक्ष अपनी कला का भी प्रदर्शन किया। कलाकार अशोक पाण्डेय ने अपने सहयोगी वायलिन वादक सुखदेव मिश्र के साथ शंकराचार्य के समक्ष प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
भरत नाट्यम गुरु कलाश्री डॉ. लता सुरेन्द्र ने शिव स्तुति पर प्रस्तुति दी। बिहार के कलाकारों ने नाटिका मास्टर गनेशी राम की प्रस्तुति दी। कलाकार राहुल कुमार ने शिव वंदना पर कथक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान अभिनेता रोहिताश्व गौड़ ने कहा कि हम लोगों के पूर्व जन्म में किए पुण्यकर्मों के उदित हुए फल के परिणामस्वरूप सचल शिव शंकराचार्य महाराज का दर्शन प्राप्त हो रहा है। आध्यात्मिक नगरी काशी से हमारा पुराना नाता रहा है। इस बार शंकराचार्य महाराज का कृपा प्राप्त होने से हम लोगों में असीम आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।
शंकराचार्य महाराज ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष माला व प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। मठ में ही 71वें अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता के पोस्टर सहित ऋषि लाहौरी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्देशक दीपक की गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों के बलिदान पर केंद्रित गीत के पोस्टर का लोकार्पण शंकराचार्य महाराज ने किया। इस दौरान श्री विद्या मठ की साध्वी पूर्णांबा, ब्रम्हचारी परमात्मानंद, परमेश्वर दत्त शुक्ल, हजारी सौरभ शुक्ला, देव दत्त पाण्डेय, मठ के मीडिया प्रभारी संजय पांडेय भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

