वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट विस्तारीकरण और टनल परियोजना की मंडलायुक्त ने की समीक्षा
मंडलायुक्त ने विस्तारीकरण कार्यों का लिया जायजा
वाराणसी,12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण तथा अंडरपास टनल से जुड़े परियोजना के मास्टरप्लान की समीक्षा की गई। बैठक में हवाई अड्डा परियोजना टीम, एनएचएआई और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कमिश्नर को योजना के प्रगति के बारे में बताया। बैठक में भूमि अधिग्रहण और मुआवजे में देरी, अधिग्रहित भूमि पर मौजूदा बाधाओं को दूर करना और एनएचएआई की चल रही राजमार्ग परियोजनाओं में आ रही समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंडलायुक्त ने चर्चा की। इसके बाद उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मंडलायुक्त ने परियोजना की समय-सीमा और लक्ष्यों का पालन करने के साथ-साथ सभी संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करने का निर्देश दिया। प्रमुख निर्णयों में भूमि अधिग्रहण में तेजी लाना, बाधाओं को दूर करना और बिजली विभाग, स्कूलों, नाले, चारदीवारी आदि से संबंधित मुद्दों का समाधान करना शामिल था।
समीक्षा बैठक में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा समेत एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के पहले कमिश्नर ने विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

