आप के “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा में मणिकर्णिका घाट का मामला गूंजा

WhatsApp Channel Join Now
आप के “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा में मणिकर्णिका घाट का मामला गूंजा


— कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक भर्ती घोटालों और बेरोज़गारी का मुद्दा उठाया

वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी, सामाजिक अन्याय और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) की “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के पाँचवें दिन मंगलवार को वाराणसी में मणिकर्णिका घाट का मामला छाया रहा। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता और नागरिक सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चलते रहे। पदयात्रा के दौरान जंसा चौराहे पर ढ़ोल–नगाड़ों की थाप पर पुष्पवर्षा के बीच पदयात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया।

पदयात्रा में शामिल सांसद संजय सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय की यह लड़ाई अब सिर्फ बड़ों की नहीं रही इसमें बच्चे युवा और बुज़ुर्ग सभी एकजुट हो चुके हैं । यही एकता बदलाव की सबसे बड़ी ताकत बनेगी। संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर ज़िले में आप कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का सड़कों पर उतरना भाजपा सरकार के लिए साफ चेतावनी है । उन्होंने कहा कि आस्था इतिहास और विरासत पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता इसका करारा जवाब देगी।

पेपर लीक भर्ती घोटालों और बेरोज़गारी का मुद्दा भी उठाया गया । संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा अन्याय के खिलाफ़ आवाज़ है और जब तक युवाओं को उनका हक़ नहीं मिलेगा यह संघर्ष जारी रहेगा। पदयात्रा जंसा से गोपालपुरा कोरोता होते हुए लहरतारा स्थित समृद्धि होटल बैंक्वेट एंड लॉन पर पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने लोगों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की। और बताया कि यह पदयात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। सारनाथ अब महज़ 24 किलोमीटर ही दूर है। इस यात्रा का हिस्सा बनिए और रोज़गार व सामाजिक न्याय की इस लड़ाई को अपनी ताकत दीजिए।

पदयात्रा में विधायक सुरेन्द चौधरी, पूर्व विधायक/प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय, सभाजीत सिंह, दिनेश पटेल, सर्वेश मिश्रा, काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी, मुख्य प्रवक्ता वंशराज दूबे, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल,जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडेय आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story