ग्रामीण क्षेत्र : मंत्री अनिल राजभर ने किया पासपोर्ट सेवा वैन सुविधा का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण क्षेत्र : मंत्री अनिल राजभर ने किया पासपोर्ट सेवा वैन सुविधा का उद्घाटन


वाराणसी, 20 जनवरी(हि. स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने वाराणसी जनपद के चिरईगांव ग्रामीण क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा वैन सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह पासपोर्ट सेवा वैन आज से 22 जनवरी तक तीन दिनों के लिए चिरईगांव में उपलब्ध रहेगी। यह पहल क्षेत्रीय नागरिकों तक सुलभ, तेज़ एवं पारदर्शी पासपोर्ट सेवाएं पहुंचाने के लिए किया गया है।

विदेश मंत्रालय की नागरिक-केंद्रित शासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती इस व्यवस्था का हर कोई लाभ उठा सकता है। चिरईगांव के लोगों को पासपोर्ट ऑफिस जाकर के लाइन में न लगना पड़े, इसके लिए उन तक वैन सुविधा पहुंचाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद

Share this story