यूपी विधान सभा की समितियों का हुआ गठन
लखनऊ, 26
सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा की
सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति, प्राक्कलन समिति, पंचायती राज समिति, प्रदेश के स्थाई निकायों के लेखा
परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बंधी समिति, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों एवं विमुक्त
जातियों सम्बंधी संयुक्त समिति एवं प्रतिनिहित विधायन समिति सहित अन्य समितियों का
गठन किया है।
उत्तर
प्रदेश की प्रक्रिया तथा कार्य संचार नियमावली 2023 के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष सतीश
महाना ने सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति जैसे महत्वपूर्ण समिति का
सभापति मेजर सुनील द्विवेदी विधायक फर्रुखाबाद को नियुक्त किया है।
विधान सभा के प्रवक्ता ने बताया कि यह समिति
विधानमंडल की सबसे बड़ी वित्तीय मामलों की समिति है। इस समिति में 25 सदस्य विधानसभा से एवं 10 सदस्य विधान परिषद से नाम निर्देशित
किए जाते हैं। इसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्राक्कलन समिति का
सभापति मेरठ के विधायक अमित अग्रवाल को नियुक्त किया है। इस समिति में भी 25 सदस्य होते हैं। यह भी विधानसभा की
महत्वपूर्ण वित्तीय समिति है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।