विधानसभा में जलभराव पर शिवपाल का तंज, मुख्यमंत्री काे गेट एक से निकाला

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा में जलभराव पर शिवपाल का तंज, मुख्यमंत्री काे गेट एक से निकाला


लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को ​दो घंटे की बारिश से विधानसभा के भीतर जलभराव हो गया। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव व विधायक शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तंज कसा। शिवपाल यादव ने कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्कता तो विधानसभा को है। एक मूसलाधार बारिश में यह हाल, बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।

विधानसभा में जलभराव होने के बाद वहां के कर्मचारियों ने बाल्टी से पानी को बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पानी कम हुआ। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जलभराव के कारण एक नम्बर गेट से बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री अपनी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर निकले तो सड़क पर भी भारी जलभराव दिखायी पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story