उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजातीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन चौधरी का वाराणसी में स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजातीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन चौधरी का वाराणसी में स्वागत


वाराणसी, 17 जनवरी(हि. स.)। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजातीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन चौधरी ने शनिवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में कार्य आरंभ करने से पहले नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई। वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन चौधरी के प्रथम आगमन पर विभिन्न शिक्षक संगठनों के नेताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन चौधरी ने कहा कि मान्यवर कांशीराम विद्यालय में संख्या कम हो गई है, इसे परिपूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। एक अच्छे शिक्षक सहयोगी के रूप में सभी का सहयोग करूंगा। विभिन्न शिक्षक संगठनों के स्वागत का धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त, एसआरजी कुंवर भगत, शिक्षा संघ मित्र वाराणसी के उपाध्यक्ष शिक्षक नेता राजीव शंकर तिवारी, शैक्षिक महासंघ के दीपक सक्सेना, अजय तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के मनोज पाठक, राजीव पाण्डेय, कल्याण कुमार सिंह, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के मोहम्मद इमरान सहित शिक्षकगण, यूआरसी के नगर क्षेत्र के लिपिक स्टाफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद

Share this story