वाराणसी: रामनगर 36वीं वाहिनी पीएसी में मनाया स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: रामनगर 36वीं वाहिनी पीएसी में मनाया स्थापना दिवस


वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी रामनगर स्थित 36वीं पीएसी वाहिनी का 54वां पीएसी दिवस (स्थापना दिवस) उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सोनकर, वाहिनी के सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पांडेय तथा उप सेनानायक प्रमोद कुमार के मौजूदगी में परेड से किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने परेड की सलामी ली। इसके बाद वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच शस्त्र पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद योग शिविर में पीएसी के जवानों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया गया।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story