वाराणसी : दालमंडी में 11 मकान को तोड़ने के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आरंभ
वाराणसी, 13 जनवरी(हि. स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद वाराणसी के दालमंडी में जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 11वें मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आरंभ की गई। इस अवसर दालमंडी के दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन उन्हें पुलिसकर्मियों ने खदेड़ दिया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को एवं रजिस्ट्री हो चुके मकान के मालिकों को तत्काल ही स्थान छोड़ने के लिए मुनादी भी कराई।
अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा ने कहा कि मंगलवार को भी मुनादी कराकर लोगों को मकान खाली करने लिए कहा गया है। दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अब रुकने वाली नहीं है। जो भी व्यक्ति विघ्न बाधा डालेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्यादातर मकान की रजिस्ट्री हो चुकी है और उन्हें अब खाली करके चले जाना चाहिए। किसी भी स्थिति में अब यह प्रशासनिक कार्रवाई रुकने वाली नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद

