अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली रामगंगा नहर में गिरी, चालक की तलाश जारी

WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली रामगंगा नहर में गिरी, चालक की तलाश जारी


कानपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर नगर के बिधनू थाना क्षेत्र में साेमवार काे कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली रामगंगा नहर पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचआई की टीम ने क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहर से बाहर निकालवाया। गोताखोरों की मदद से लापता चालक की खाेजबीन की जा रही है।

विधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि खानपुर गांव का रहने वाला चालक धीरज ट्रैक्टर ट्राली लेकर सीढ़ी इटारा से कानपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह कानपुर-सागर हाईवे स्थित रामगंगा नहर पुल पर पहुंचा। तभी आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे उसकी ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन की सहायता से रेस्क्यू कर ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकलवाया गया। चालक लापता था। उसका माेबाइल फाेन भी बंद आ रहा है। वहीं, घटना के बाद मुख्य मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। रेस्क्यू खत्म होते ही मौके पर मौजूद पुलिस ने जाम हटवाते हुए यातायात को बहाल करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामगंगा नहर पुल काफी सकरा है इसलिए यहां से एक समय में एक ही वाहन निकल सकता है। पुल भी जर्जर अवस्था में है, शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकलवा लिया गया है। चालक धीरज अभी लापता हैं, जिसकी तलाश के लिए गाेताेखाेराें की मदद से तलाश की जा रही हैं।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story