उप्र उद्योग व्यापार संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल

उप्र उद्योग व्यापार संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
उप्र उद्योग व्यापार संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल












- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन मुरादाबाद महानगर इकाई की बैठक सम्पन्न

मुरादाबाद 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन मुरादाबाद महानगर इकाई की बैठक शनिवार को बर्तन बाजार में संपन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही बैठक में तय हुआ कि मार्च माह में होने वाले उप्र उद्योग व्यापार संगठन की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया जाएगा।बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि हम सभी व्यापारी उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हैं।

बैठक में तय हुआ कि शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने वाले कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा मुरादाबाद महानगर की व्यापारियों को भी सम्मानित कराया जाएगा। महानगर अध्यक्ष सुनील कत्याल ने बताया कि मंत्रीजी से शपथग्रहण समारोह की तिथि व समय मिलते ही तैयारियां प्रारंभ हो जाएंगी।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री अरविंद अग्रवाल जौनी ने की व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने किया। बैठक में मनीष अग्रवाल, सचिन गुप्ता, शिवम, आकाशदीप आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story