उप्र: एक पीसीएस का तबादला, दो आईएएस को मिला अतिरिक्त चार्ज
लखनऊ,04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शासन ने रविवार को एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है। वहीं दो आईएएस अधिकारियों काे अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वर्ष 2016 बैच के पीसीएस अधिकारी लवी त्रिपाठी को हापुड़ जनपद में धौलाना का नया एसडीएम बनाया गया है। आईएएस राजेश कुमार सचिव होम को सतर्कता विभाग का अतिरिक्त चार्ज मिला है। वहीं, राजकमल को अपर आयुक्त उद्योग कानपुर नगर को उत्तर प्रदेश लघु उद्योग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।