लोडिंग के दौरान आया दिल का दौरा, ट्रक चालक की मौत
मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासी 40 वर्षीय ट्रक चालक इस्तकीन खां की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली कस्बे में उस समय हुआ, जब वह अपने ट्रक में गुड़ की लोडिंग कर रहे थे।
बताया गया कि लोडिंग के दौरान इस्तकीन को अचानक सीने में तेज दर्द और जलन महसूस हुई। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य ट्रक चालकों ने इसकी सूचना तत्काल उनके स्वजनों को दी और उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि खून की नसों में ब्लॉकेज के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
डॉक्टरों की सलाह पर स्वजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें प्रयागराज ले जा रहे थे, लेकिन देर रात रास्ते में ही इस्तकीन की हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह जब उनका शव बामी गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। शोक की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर जुट गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

