बाराबंकी: एसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किए बदलाव

WhatsApp Channel Join Now

बाराबंकी 09 जनवरी (हि.स.)| उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने गुरुवार देर रात कानून व्यस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 11 थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया हैं। इनमें कई थानों के प्रभारी निरीक्षक, अपराध शाखा, स्वाट टीम एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ से जुड़े पुलिस कर्मी शामिल हैं।

एसपी ने थाना प्रभारी अनिल सिंह को थाना कुर्सी से हटाकर अपराध शाखा प्रभारी बनाया गया है। कृष्णकांत को थाना सुबेहा थाना कुर्सी, यशकांत सिंह को डीसीआरबी से थाना सुबेहा, जगदीश प्रसाद शुक्ल को टिकैतनगर से थाना रामसनेहीघाट,संजीत कुमार सोनकर को थाना फतेहपुर से थाना एसटी/एसजेपीयू/विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है।

इसी तरह अमित प्रताप सिंह को मसौली से थाना फतेहपुर,अजय प्रकाश त्रिपाठी को स्वाट टीम से थाना मसौली, मनोज कुमार सोनकर को दरियाबाद से थाना बद्दूपुर और धर्मेंद्र कुमार को एसटी/एसजेपीयू/विशेष जांच प्रकोष्ठ से थाना दरियाबाद का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा उप निरीक्षक मनोज कुमार को बद्दूपुर से थानाध्यक्ष टिकैतनगर और उप निरीक्षक अंकित त्रिपाठी को रामसनेहीघाट से हटाकर प्रभारी स्वाट टीम नियुक्त किया है।

———————————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story